About Us

फ़ास्ट न्यूज़ नेटवर्क देश के हर छोटे जिले की खबर जो जिले के लिए तोह बहुत बड़ी है, पर नेशनल न्यूज़ चैनल की हैडलाइन बनने के लिए बहुत छोटी है. हम हर उस खबर की प्रमुख आवाज है. जो गाँव, मंडल, ब्लाक विधानसभा स्तर की खबर को देता है प्रमुखता. यह सिर्फ एक न्यूज़ प्लेटफार्म नहीं है बल्कि हर गरीब असहाय कमजोर  की आवाज है. इस चैनल की नीव 2016 में इसके FOUNDER व एडिटर इन चीफ वरिष्ठ समाजसेवी,  पं सुनील चौबे बुढवार जी के द्वारा की गयी थी. अब यह चैनल जनता की आवाज बन, जनता की खबर को प्रमुखता प्रदान करने का काम कर रहा है.