एसपी का बानपुर थाने में अचौक निरक्षण, उप निरीक्षक निलम्बित.

                   रिपोर्ट शिब्बू राठौर 


ललितपुर। पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक ने थाना बानपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर, कार्यालय, सीसीटीवी कैमरे, हवालात आदि का निरीक्षण कर सम्पूर्ण परिसर में समुचित लाइट का प्रबन्ध करना एव कार्यालय को स्वच्छ रखने हेतु निर्देशित किया गया। थाना कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क के रजिस्टरों को चेक कर व्यवस्थित रखरखाव हेतु निर्देश दिये। मुकदमों से संबंधित मालो का विधिक निस्तारण एवं सही रखरखाव,शस्त्रों की नियमित साफ-सफाई रखने हेतु निर्देशित किया। थाने में लम्बित विवेचनाओं का गुण दोष के आधार पर विधिक निस्तारण करने व थाना क्षेत्र के वांछित अभियुक्तों, वारंटियों की गिरफ्तारी, अवैध शराब, मादक पदार्थों, पशु तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा थाने पर आने वाले शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण करने जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया। थाना प्रभारी बानपुर को निर्देंशित किया गया कि प्रतिदिन थाने पर आने वाले फरियादियों की शतप्रतिशत जन सुनवाई कर उनकी समस्याओं का विधिक निस्तारण किया जाये एवं थाना क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाये, महिला सम्बन्धी अपराधों पर रोकथाम और जमीनी संबंधी प्रकरणों में राजस्व विभाग के सहयोग से गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण करने हेतु निर्देंशित किया। एसपी ने थाना क्षेत्र में प्रमुख भीड़-भाड़ वाले चौराहों ,सरार्फा बाजार, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों आदि पर पिकेट लगाने व पेट्रोलिंग के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देंश दिये। आगामी त्यौहारों मकर संक्राति, गणतंत्र दिवस आदि को दृष्टिगत रखते हुये थाना प्रभारी बानपुर को आवश्यक दिशा-निर्देंश दिये गये। एसपी ने थाना पर उपस्थित सभी पुलिस कर्मियों से समस्याओं के बारे में जानकारी की गयी एवं सर्दी से बचाव हेतु आवश्यक दिशा-निर्देंश दिये। तत्पश्चात एसपी ने निर्माणाधीन कस्बा बानपुर पुलिस चौकी का भौतिक निरीक्षण कर, संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देंश दिये। एसपी ने थाना बानपुर क्षेत्रातंर्गत पैदल गस्त कर, व्यापारियों व आमजनमानस से संवाद कर कस्बा क्षेत्र में अपनी-अपनी प्रतिष्ठानों, दुकानों, मकानों पर कैमरा लगवाने हेतु प्रेरित किया। साथ ही थाना प्रभारी को सड़क, रास्तों के किनारे, अतिक्रमण को हटाने के सम्बन्ध में निर्देंशित किया। थाना क्षेत्र में तैनात पीआरवी को चेक कर कुशलक्षेम पूछकर, इवेन्ट प्राप्त होने पर निर्धारित समय पर पहुँचने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। एसपी ने थाना प्रभारी को निर्देंशित किया गया कि यातायात नियमों का विशेष रूप से पालन कराना सुनिश्चित करें एवं चेकिंग के दौरान बिना हेल्मेट, शराब पीकर, फर्राटे भरने वाले आदि वाहन चालको की चेकिंग कर आवश्यक कार्यवाही के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।


उप निरीक्षक को किया निलम्बित
थाना बानपुर में तैनात उप निरीक्षक विकास कुमार को विवेचना कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर एसपी मो.मुश्ताक ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर विभागीय कार्यवाही प्रचलित किये जाने के निर्देश जारी किये हैं।


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *