रिपोर्ट शिब्बू राठौर
ललितपुर: बीते दिनों में डबल मर्डर का मामला जनपद के जखौरा छेत्र में हुआ था जिससे पुरे जनपद में सनसनी फ़ैल गयी थी. इस मामले में जौखारा के जंगल में प्रेमी युगल की हत्या हो गयी थी. आज इस मामले में ललितपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. SP ने बताया की फॉरेंसिक जांच के आदेश उसी वक़्त जारी कर दिए गय थे. 4 अलग अलग टीम का गठन तत्काल कर दिया था. आगे SP ने बताया की लड़का लड़की के इस रिश्ते से लड़की के घर वाले सहमत नहीं थे. लड़का तालबेहट का रहेने वाला था.
SP ने बताया इस घटना का अंजाम लड़की के घर वालो ने दिया था.लड़का लड़की से मिलना पंहुचा था. बीते 1 तारीख को लड़की का जन्मदिन था. उसी दिन लड़की के घर वालो ने लड़की की हत्या गला घोटकर कर दी थी उसके बाद लड़की के मुह में कीटनाशक दाल दिया था ताकि पूरी घटना को अत्महत्या का स्वरुप दिया जा सके. और लड़के की हत्या कर उसका शव जंगले में पेड़ पर टांग दिया था. ताकि यह पूरी घटना को आत्महत्या का स्वरुप दिया जा सके. आगे SP ने इस घटना का खुलासा करते हुए बताया की इस घटना को अंजाम लड़की के पिता सुनील साहू, माँ रामदेवी साहू व चाचा दशरथ साहू ने दिया था.