गांजा तस्कर गिरोह पर हुयी गैंगस्टर की कार्यवाही।


ललितपुर। गांजा तस्कर गिरोह पर पुलिस ने कड़ा शिकंजा कस दिया है। तालबेहट पुलिस ने गांजा तस्कर गिरोह के पांच लोगों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्यवाही की है। गैंग लीडर सहित तीन अभियुक्त जमानत पर हैं, जबकि दो सदस्य वर्तमान में जिला कारागार में निरूद्ध हैं। प्रकरण की जानकारी देते हुये थाना तालबेहट में तैनात प्रभारी निरीक्षक हरिशंकर चन्द ने बताया कि वह सरकारी गाड़ी संख्या यू.पी.94 जी 0363 से अपने हमराहियों के साथ चोरी गये माल से सम्बन्धित अभियुक्तों की तलाश में थे। साथ ही मेहरावन माता मंदिर के आगे पूराकलां रोड ग्राम खांदी मजरा गडरयाना में विवादित भूमि पर कब्जेदारी विवाद को लेकर प्रथम पक्ष प्रभुदयाल पुत्र नाथूराम कुशवाहा आदि 45 व्यक्तियों व द्वितीय पक्ष महेश चौबे पुत्र स्व. दुर्गाप्रसाद के मध्य विवादित भूमि की कब्जेदारी के विवाद को लेकर शान्ति व्यवस्था व चैकिंग कर रहे थे। वह अनुमोदित शुदा गैंग चार्ज जिला मजिस्ट्रेट के कार्यालय से लेकर वापस आया। इस चार्ट में गांजा तस्कर महानगर झांसी के थाना मऊरानीपुर अंतर्गत मुहल्ला परवारीपुरा निवासी अभिनव श्रीधर पुत्र स्व.द्वारिका प्रसाद को गैंगलीडर बनाया गया है, जबकि इस गैंग के सदस्य के रूप में अभिराम श्रीधर, कृष्ण नारायण दीक्षित पुत्र सुरेश कुमार दीक्षित, मध्य प्रदेश के जिला शिवपुरी अंतर्गत थाना भौंती के ग्राम चन्दावनी मजरा शाजापुर निवासी मोतीसिंह पुत्र भगवत सिंह व जिला दतिया के ग्राम बसई निवासी इन्द्रजीत सिंह चचौहान पुत्र नारायण ठाकुर को सक्रिय सदस्य बताया गया है। बताया कि यह सक्रिय गैंग आर्थिक व भौतिक लाभ के लिए आसपास के क्षेत्र में आतंक का पर्याय बने हुये हैं और गांजा की तस्करी भी करते हैं। पुलिस के अनुसार अभिनव, अभिराम व कृष्ण नारायण दीक्षित जमानत पर हैं, जबकि मोतीसिंह व इन्द्रजीत सिंह चौहान जिला कारागार ललितपुर में निरूद्ध हैं और इनके अपराध जनपदीय हैं। गैंगलीडर अभिनव श्रीधर व उसके सदस्यों के विरूद्ध मादक पदार्थ तस्करी के सम्बन्ध में गैंग डी 41/2024 गैंग पंजीकरण 20 अप्रैल 2024 को सूचीबद्ध किया गया। इनके द्वारा कारित अपराध गैंगस्टर अधिनियम की धारा 2 (ख) (1) से अच्छादित है।

रिपोर्ट शिब्बू राठौर