साईबर शील्ड के तहत जयपुर पश्चिम पुलिस ने प्रदेश में दिया दुसरी बडी कार्यवाही को अंजाम 

     फ़ास्ट न्यूज़ नेटवर्क / सुनील शर्मा 


 

FAST NEWS SUMMARY 

  • करीब 5 टीमों के माध्यम से करधनी व झोटवाडा थाना क्षेत्र में साईबर फोड गिरोह के प्रति कठोर कार्यवाही करते हुये एक कॉल सेन्टर तथा सट्टा एप के जरिये लोगो से धोखाधडी कर फ्रॉड करने वालो का भंडाफोड
  • कार्यवाही के दौरान थाना करधनी, झोटवाडा में 02 मुकदमे दर्ज 15 अभियुक्त गिरफ्तार एवं एक नाबालिक बालक निरूद्ध
  • अभियान के दौरान कुल 80 बैंक अकाउंट के ट्राजेक्शन सीज करवाये गये जिनमें करोडों के फोड के सन्दिग्ध लेनदेन के साक्ष्य मिले सम्पुर्ण फोड राशी के संबंध में अनुसंधान जारी
  • दिनांक 10.01.2025 को जिला जयपुर पश्चिम द्वारा अभियान के तहत दर्ज प्रकरणो में अग्रीम कार्यवाही करते हुये अनुसंधान में अब तक करीब 94 करोड रूपये के सदिग्ध लेनदेन के साक्ष्य मिले है।


पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे साईबर शील्ड अभियान के संबंध में अमित कुमार पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम जयपुर ने बताया कि साईबर अपराधो की चुनोती से निपटने के लिये आलोक सिंघल अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम निकट सुपरविजन में साईबर शील्ड अभियान की वृहत कार्यवाही हेतु गणेश सैनी पुनि० डीएसटी जयपुर पश्चिम,सुनिल कुमार पुनि०थानाधिकारी मुरलीपुरा,भरत लाल महर पु.नि०डी.एस.बी प्रभारी जयपुर पश्चिम,तकनीकी टीम जयपुर पश्चिम, साईबर युनिट जयपुर पश्चिम की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया।

कार्यवाही का विवरण

गठीत टीम द्वारा साईबर अभियान साईबर शील्ड के तहत एनसीआरबी, डिजिटल स्त्रोतो से प्राप्त सुचनाए, मुखबीरो से प्राप्त आसुचनाओ आदि समस्त आसुचनाओ का संग्रहण कर वृहद मात्रा मे गोपनीय रूप से रैकी की जाकर एक सघन अभियान आरंभ किया गया थाना करधनी,झोटवाडा के थानो के प्रशिक्षित के हेड कानि० व कानि० को टीम में शामिल किया गया।इसी कार्यवाही के कम मे जयपुर पश्चिम के थाना करधनी,झोटवाडा में की गई कार्यवाही की जाकर एफआईआर दर्ज करवाई गई जिसमे कुल 15 मुल्जिम गिरफ्तार तथा एक नाबालिग निरूद्व_तथा लेपटॉप,मोबाईल एटीएम कार्ड,बैंक पासबुक,चेकबुक,राउटर,स्वीच, नोटबुक,सिम कार्ड,चार्जर आदि जब्त किए गए।अभी तक के अनुसंधान मे करोडो रूपये के फोड के साक्ष्य मिले है अभी तक कार्यवाही के दौरान कुल 80 बैंक अकाउंट के ट्राजेक्शन सीज करवा दिए गए है।जिनमे और बडी संख्या मे फोड की राशी होने की पूर्ण आशंका है अनुसंधान आरंभिक चरण में है अग्रीम अनुसंधान मे फोड से संबधित साक्ष्य जुटाए जा रहे है।

पुलिस थाना झोटवाडा की कार्यवाही

पुलिस थाना झोटवाडा क्षेत्र में AEPS सर्विस देने के नाम पर अलग अलग लोगो से फ्रोड कर रहे के संबंध में गठित टीम के द्वारा कार्यवाही की गई।दौराने कार्यवाही चैक किया गया तो आरोपियो के द्वारा Paysafar नाम से अपना ऑफिस बनाकर एक कॉल सैन्टर चला रहे थे। जिस पर आफिस में मिले शक्स रामानन्द गिठाला ने बताया मैं व राजेश कुमार जांगिड व अशोक कुमार वर्मा मिलकर मेरी फर्म EBIGSHOP INDIA (OPC) PRIVATE LIMITED ragistered office plot No 73 Ashok vihar Niwaru road jaipur rajasthan 302012 जिसका Paysafar नाम से ट्रेडमार्का है हम अलग अलग ईमित्र वालों को Paysafar/Metromoney पर AEPS, रिचार्ज,अकाउण्ट,ऑपनिग फार्म, बीबीपीएस,बैलेन्स इनक्वायरी, मिनी स्टेटमेन्ट,मनी ट्रांसफर,आधार अपडेट सम्बधी कार्य करने के लिये ईमित्रो के मालिको से फोन पर बातचीत व वॉटसअप पर चेटिंग करवाते है एव उनको हमारी वेबसाईट पर कार्य करने के पेटे अधिक मुनाफा का लालच देते है हमारी सेवाफ्री में होने की कहकर उनको हमारे जॉल मे फसाते है।हमारे द्वारा ऑफिस में ईमित्र वालो को कॉल करने के लिए महिलाओ को रखा जाता है उक्त महिलाए अलग अलग ईमित्र वालों को फोन करती है व जिनको फ्री सर्विस के नाम पर कॉल करवाते है व उसके बाद ग्राहको की आधार कार्ड व पेनकार्ड से आईडी बनाते है व उसके बाद जब ग्राहक सर्विस चालू करता है तो हम ग्राहक के खाते से शुरूमें 1000/- रूपये काट लेते है व उसके बाद 2000/- रूपये सर्विस के लिये काट लेते है जिसकी हम ग्राहक को पहले जानकारी नही देते है व ग्राहक द्वारा अपनी राशि रिफण्ड करने की कहने पर जिसका नम्बर नही उठाते है व उससे बात करना बन्द कर देते है।इस प्रकार तीनो आरोपियो के द्वारा फर्जी तरीके से ग्राहको से आने वाले रूपये को फर्जी अकाउण्टो में मंगवा कर साईबर फ्रॉड करते है।उक्त प्रकरण में तीन आरोपीयो के विरूद्ध अपराध धारा 318 (4), 61 (2) बीएनएस 2023 में प्रकरण दर्ज कर अभिक्तो को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण अनुसंधान जारी है।

गिरफ्तारशुदा मुल्जिम

1.रामानन्द गठाला पुत्र देवीलाल जाति जाट उम्र 38 साल निवासी गांव पल्लु पुलिस थाना पल्लु जिला हनुमानगढ हाल मकान नम्बरजी-88 गोविन्दपुरा पुलिस
थाना करधनी जयपुर

2.राजेश कुमार पुत्र मदनलाल जांगिड जाति खाती उम्र 30 साल निवासी डाडर पुलिस थानासदर जिला चुरू हाल मकान नम्बर 09 उपासना अपार्टमेन्ट करधनी स्कीम गोविन्दपुरा पुलिसथाना करधनी जयपुर

3.अशोक कुमार वर्मा पुत्र किशनलाल वर्मा जाति कुमावत उम्र 39 साल निवासी राजपुरा मोहल्ला पिलानी पुलिस थाना पिलानी झुन्झुनु हाल मकान नम्बर सी-92 शिवा एन्क्लेव फलेट नम्बर 02 मुरलीपुरा स्कीम जयपुर

पुलिस थाना झोटवाडा की कार्यवाही मे जब्तशुदा सामान की सुची


डिजिटल डिवाईस
अन्य सामग्री
Mantra
03 लेपटॉप 3 मोबाईल फोन,11 सिम कार्ड,Morpho डिवाईस,ग्राहको से ठगी के लिये की जानेवाली बातचीत के लिये व लाईनदार पन्नों पर लिखी गई डिस्क्रीपसन के कुल 08 पेज जिन पर लाल स्याही से नम्बर अंकित किये गये। अभियुक्तों द्वारा अपने पास काम करने वालीमहिलाओं से ईमित्र ग्राहकों को किये गये कॉल/चौटिंग के मोबाईल नम्बर इन्द्राज करने व जिनकी आईडी बनाने के उपरान्त जिनसे संदिग्ध राशी के लेन देन के हिसाब की कुल 07 कॉपी इस कार्यवाही में कॉल सैन्टर में कार्य करने वाली 10 सदिग्ध महिलाओं की भुमिका की जांच की जा रही है।


पुलिस थाना करधनी की कार्यवाही

पुलिस थाना करधनी क्षेत्र मे चल रहे आन लाईन गैमिंग के सटटे की कार्यवाही मे यह सामने आया कि ये लोग लेपटॉप व मोबाईल महादेव बुक जुआ सट्टे को REDDY118 नाम से आईडी से लोगो को ऑन लाईन गैंमिग,कसीनो,तीन पत्ती, व अन्य सभी गेमों का सट्टा की अलग अलग साईट जिनमें CRICBET99 जैसी कई आनलाईन साईटो पर ग्राहकों को आनलाईन खिलवाते है जिस पर टीम द्वारा कार्यवाही की गई जाकर कुल 12 मुल्जिमानो व एक नाबालिक निरूद्ध बाद पुछताछ धारा 318(4), 61(2) बी.एन.एस. व 66सी, 66डी आईटी एक्ट व 3/4 आरपीजीओ में प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया व प्रकरण में अग्रीम अनुसंधान जारी है।

 

गिरफ्तारशुदा मुल्जिमान

1.गणेशराम पुत्र पोखरराम जाति जाट उम्र 27 साल निवासी गांव रघुनाथपुरा तहसील नांवा थाना मारोठ जिला डीडवाना कुचामन हॉल किरायेदार फ्लेट न. 817 कैडिया दा कोठी थाना करधनी जयपुर

2.ग्यानाराम पुत्र देवाराम उम्र 22 साल जाति गुर्जर निवासी गांव निमास तहसील नांवा थाना मारोठ जिला डीडवाना कुचामन

3.कृष्ण कुमार पुत्र वैद्यप्रकाश उम्र 27 साल जाति जाट निवासी गांव काजला का बॉस, तहसील बुहाना,जिला झुन्झूनू,

4.पंकज पुत्र चन्द्रसिंह उम्र 21 साल जाति स्वामी निवासी गांव सिरसी तहसील लोहारू,थाना चहड़ कला, जिला भिवानी हरियाणा

5.राजवीर पुत्र सुरेन्द्र उम्र 26 साल जाति राजपूत निवासी गांव डुंगरपुर तहसील सांगोद थाना बपावर कला जिला कोटा

6.आशीष पुत्र राजेश उम्र 24 साल जाति जाट निवासी गांव लाम्बा गोठडा तहसील चिडावा थाना बगड़ जिला झुन्झूनू

7.गोरव पुत्र रमेश उम्र 19 साल जाति सुनार निवासी गांव मतानी तहसील शिवानी थाना शिवानी जिला भिवानी हरियाणा

8.धारासिंह पुत्र रामूराम उम्र 21 साल जाति जाट निवासी गांव थावता तहसील कुचामन थाना कुचामन जिला डीडवाना कुचामन

9.दिपेश पुत्र सुरेश उम्र 25 साल जाति जाट निवासी गांव रामबास,तहसील बुहाना जिला झुन्झूनू

10.विजय उर्फ बिजुराम सैन पुत्र प्रभुराम उम्र 25 साल जाति नाई निवासी गांव रघुनाथपुरा तहसील नांवा थाना मारोठ जिला डीडवाना कुचामन

11.अंकित कुमार सोनी पुत्र जुगलकिशोर सोनी जाति सुनार उम्र 23 साल निवासी गांव बेडी बेरी तहसील मौलासर थाना मौलासर जिला डीडवाना कुचामान हॉल किरायेदा फ्लेट न0 204 कैडिया दा कोठी करधनी जयपुर

12.सुनील कुमार पुत्र घासीराम जाति जाट उम्र 20 साल निवासी गांव फोगडी थाना मौलासर जिला डीडवाना कुचामन

पुलिस थाना करधनी की कार्यवाही मे जब्तशुदा सामान की सुची

डिजिटल डिवाईस
03 लैपटॉप,02 आईपेड एप्पल कम्पनी, 50 अन्य सामग्री पुराने इस्तेमाली एण्ड्राईल मोबाईल11,01 डायरी व 04 नोट बुक/कॉपी जिसमें एटीएम कार्ड (डेबिट/क्रेडिट कार्ड)31,सट्टा के रुपयों हिसाब व ग्राहको को दी मोबाईल सिमें, कुल 12 स्कैनर,01 GX जाने वाली आईडीयों की लिखा पढी की कम्पनी का वाईफाई मशीन व 01 Nokia कम्पनी का वाईफाई मशीन,इक्सटेशन बोड, मोबाईल चार्जर,हई,अलग अलग बैंक व अलग अलग व्यक्तियों के नाम की 08 बैंक पासबुक,15 चैक बुक,बैंक खातो की डिटेल की पर्चीया व मुल्जिमान के कब्जे से सट्टे में उपयोग में ली जाने वाली स्पलेण्डर व एक कार स्वीफट डिजायर को भी जब्त किया गया व संपूर्ण कार्यवाही कुल गिरफ्तारी/जप्ती का विवरण

स्पेशल नोट

दिनांक 10.01.2025 को जिला जयपुर पश्चिम के द्वारा कार्यवाही करते हुये 6 मुकदमे दर्ज कर 30 मुल्जिम गिरफ्तार 02 दो नाबालिकों को किया डिटेन किया जाकर 30 करोड के फोड के सर्दिग्ध लेनदेन के साक्ष्य मिले थे उक्त प्रकरणो में अग्रीम कार्यवाही करते हुये अनुसंधान में अब तक करीब 94 करोड रूपये के लेनदेन के साक्ष्य मिले है उक्त अकाउण्टो को फीज करवाया जा चुका है तथा उक्त प्रकरणों में पुलिस थाना करधनी में 2 मुल्जिमो को ओर गिरफ्तार किया गया है, तथा पुलिस थाना बिन्दायका में 1 पुलिस थाना हरमाडा में 1.पुलिस थाना करणी विहार में 02, अब तक कुल 4 ओर मुल्जिमानो को नामजद किया गया जिनको शीघ्र ही प्रकरणो में दस्तायाब किया जाकर अनुसंधान किया जायेगा।

जिला जयपुर पश्चिम ने साईबर शील्ड के तहत अभियान के तहत साईबर अपराधियों के खिलाफ लगातार कठोर कार्यवाही करते हुये 07 दिन में अब तक कुल 08 मुकदमें दर्ज कर 47 मुल्जिम गिरफ्तार व 03 दो नाबालिकों को किया डिटेन किया है।इसके अलावा अनुसंधान में 4 मुल्जिमानो को ओर नामजद किया गया।जिनको शीघ्र ही प्रकरणो में दस्तायाब किया जायेगा।अनुसंधान में अब तक करीब 94 करोड रूपये के संदिग्ध लेनदेन के साक्ष्य मिले है।अग्रिम अनुसंधान में और बडी राशी का आंकडा बडने की पुर्ण आंशका है।सम्पुर्ण कार्यवाही में अभी तक 215 बैंक खाते 64 युपीआई ब्लॉक 20 एटीएम विद अकांउट ट्राजेक्शन सीज करवाये गये है। जिसके संबंध में अनुसंधान जारी है।

सफलता प्राप्त करने वाली मुख्य टीम

1.सुनिल कुमार थानाधिकारी पुलिस थाना मुरलीपुरा जयपुर पश्चिम
2.गणेश सैनी,पु.नि.प्रभारी डीएसटी जयपुर पश्चिम
3.भरत लाल महर पु.नि प्रभारी डी.एस.बी जयपुर पश्चिम
4.दिनेश कुमार हैड कानि तकनीकी शाखा कार्यालय जयपुर पश्चिम
5.राम कानि तकनीकी शाखा कार्यालय जयपुर पश्चिम
6.बहादुर सिंह कानि तकनीकी शाखा कार्यालय जयपुर पश्चिम
7.राजमहेन्द्र सिंह कानि तकनीकी शाखा कार्यालय जयपुर पश्चिम
8.भागूराम एचसी साईबर युनिट जयपुर पश्चिम
9.मंजू महिला कानि.साईबर युनिट जयपुर पश्चिम
10.जे आर सामोता साईबर युनिट जयपुर पश्चिम
11.रोशन कुमार साईबर युनिट जयपुर पश्चिम
12.पूरन मल साईबर युनिट जयपुर पश्चिम
13.ममता महिला कानि.साईबर युनिट जयपुर पश्चिम

सहयोगार्थ टीम

1.आशिष उनि पुलिस थाना करधनी जयपुर पश्चिम
2.भंवर लाल उनि पुलिस थाना झोटवाडा जयपुर पश्चिम
3.रामसिंह सउनि पुलिस थाना झोटवाडा जयपुर पश्चिम
4.मनेन्द्र सिंह स.उ.नि.डीएसटी जयपुर पश्चिम
5.हरिराम हैडकानि.डीएसटी जयपुर पश्चिम
6.सुनील कुमार हैडकानि.डीएसटी जयपुर पश्चिम
7.भरत सिंह हैडकानि.डीएसटी जयपुर पश्चिम
8.बलराम हैड कानि.पुलिस थाना झोटवाडा जयपुर पश्चिम
9.मालीराम हैड कानि.पुलिस थाना झोटवाडा जयपुर पश्चिम
10.राजेंद्र कुमार कानि.डीएसटी जयपुर पश्चिम
11.रामेश्वर लाल कानि.डीएसटी जयपुर पश्चिम
12.कोमल सिंह कानि.डीएसटी जयपुर पश्चिम
13.सांवरमल कानि.डीएसटी जयपुर पश्चिम
14.प्रदीप सिंह कानि.चालक डीएसटी जयपुर पश्चिम
15.करण हैड कानि पुलिस थाना मुरलीपुरा जयपुर पश्चिम
16.मुकेश कुमार कानि पुलिस थाना मुरलीपुरा जयपुर पश्चिम
17.पूरण मल कानि पुलिस थाना मुरलीपुरा जयपुर पश्चिम
18.रामेश्वर कानि पुलिस थाना बगरू जयपुर पश्चिम
19.नानक कानि पुलिस थाना बगरू जयपुर पश्चिम
20.राकेश कानि.पुलिस थाना झोटवाडा जयपुर पश्चिम
21.नरेन्द्र कुमार कानि.पुलिस थाना झोटवाडा जयपुर पश्चिम
22.प्रेम महिला कानि.पुलिस थाना झोटवाडा जयपुर पश्चिम
23.सुनिल कानि पुलिस थाना झोटवाडा जयपुर पश्चिम
24.पूजा महिला कानि.पुलिस थाना झोटवाडा जयपुर पश्चिम
25.सुनिल कुमार पुलिस थाना झोटवाडा जयपुर पश्चिम
26.प्रेम चन्द कानि.पुलिस थाना करधनी जयपुर पश्चिम
27.प्रदीप सिंह कानि.पुलिस थाना करधनी जयपुर पश्चिम
28.मुकेश कुमार कानि.पुलिस थाना करधनी जयपुर पश्चिम
29.दिनेश कुमार कानि.पुलिस थाना करधनी जयपुर पश्चिम
30.किशोर सिंह कानि.पुलिस थाना करधनी जयपुर पश्चिम
31.राजन कानि.पुलिस थाना करधनी जयपुर पश्चिम



 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *