जिला स्तरीय जनसुनवाई में आए 16 परिवाद.

                    फास्ट न्यूज डीग/जयपुर(अनिल शर्मा) 


राजस्थान : Rajasthan  सरकार की जन भावना के अनुरूप पारदर्शी एवं संवेदनशील वातावरण में आमजन की परिवेदनाओं की सुनवाई एवं त्वरित समाधान के लिये जिला स्तरीय जनसुनवाई और जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक गुरूवार को पंचायत समिति सभागार में हुई।इस दौरान जिला कलक्टर उत्सव कौशल ने आमजन की परिवेदनाओं की सुनवाई करते हुए विभागीय अधिकारियों को समयबद्ध रूप से निस्तारण के निर्देश देते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय की मंशा के अनुरूप पीड़ित को राहत व संतुष्टि दिलवाना सुनिश्चित करें। जनसुनवाई के दौरान प्राप्त 16 प्रकरणों पर चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये। जनसुनवाई के दौरान जिला कलेक्टर ने प्रकरणों की जानकारी लेकर कहा कि जिला स्तरीय जनसुनवाई के साथ-साथ ग्राम पंचायत और उपखण्ड स्तर की जनसुनवाई में परिवेदनाओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाये। जनसुनवाई और संपर्क पोर्टल प्रकरणों की समीक्षा करते हुए आमजन की परिवेदनाओं के समुचित निस्तारण के निर्देश दिये।उन्होंने कहा कि जनसुनवाई के साथ-साथ संपर्क पोर्टल पर आने वाले सभी प्रकरणों में संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा गंभीरतापूर्वक कार्यवाही करते हुए परिवादी को राहत पहुंचाई जाये।राज्य सरकार द्वारा इसकी निरन्तर मॉनिटरिंग की जा रही है।समस्त प्रकरणों को समयबद्ध रूप से निस्तारित करते हुए परिवादियों को संतुष्टि और राहत मिल सके,ऐसी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायें। जनसुनवाई के दौरान कठैरा चौथ के निवासी रतिराम ने बताया कि भरतपुर फीडर के पास बना खेड़ा के पास का पुल व कढैरा के पास बना पुल दोनों क्षतिग्रस्त हो गए हैं।जिसके चलते ट्रैक्टर व अन्य साधन नहीं निकल पा रहे है।साथ ही ग्रामीणों को आवागमन में भी बाधा उत्पन्न हो रही है।जिला कलेक्टर ने मौके पर संज्ञान लेते हुए सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता को निर्देशित किया कि वे जल्द ही पुल की मरम्मत कराए ताकि आमजन को राहत मिल सकें। उन्होंने अगले सोमवार की बैठक में इस संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। जनसुनवाई और जिला सतर्कता समिति की बैठक में समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाये और संपर्क पोर्टल पर ज्यादा अवधि तक प्रकरण लम्बित नहीं रहें।प्राप्त प्रकरणों का आगामी जनसुनवाई से पूर्व निस्तारण किया जाये।राज्य सरकार की मंशा के अनुसार समस्त जिला स्तरीय और उपखण्ड स्तरीय अधिकारी आमजन की परिवेदनाओं का समुचित निस्तारण करना सुनिश्चित करें।नियमित रूप से जनसुनवाई करते हुए संपर्क पोर्टल पर आने वाले प्रकरणों का भी निर्धारित समयावधि में निस्तारण करें। इस अवसर पर एडीएम संतोष कुमार मीणा अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद मोहन सिंह, आयुक्त नगर परिषद कुलदीप सिंह, प्रशिक्षु एसडीएम सर्वेश शर्मा, उपनिदेशक पशुपालन विभाग डॉ भावना यादव, उपनिदेशक आईसीडीएस अर्चना पीपल, उपनिदेशक सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग विकास शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विजय सिंघल सहित अन्य मौजूद रहे जबकि उपखंड स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े।


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *