राज किसान सुविधा ऐप किसानों के लिए एकीकृत ऑन-लाईन प्लेटफार्म: शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी

   फास्ट न्यूज,जयपुर(अनिल शर्मा) 


Rajasthan : शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी राजन विशाल ने शुक्रवार को पंत कृषि भवन में राज किसान साथी पोर्टल की समीक्षा बैठक का आयोजन कर राज किसान साथी प्रकोष्ठ का निरीक्षण किया।
शासन सचिव ने बताया कि राज किसान साथी पोर्टल किसानों, कृषि व्यवसाय वर्ग और ई-गवर्नेंस की सुविधा के लिए एक बहुउद्देशीय एण्ड टू एण्ड आईसीटी पहल है, जो कृषि, बागवानी राजस्थान कृषि विपणन बोर्ड, राजस्थान राज्य बीज निगम की योजनाओं एवं सेवाओं के अन्तर्गत ऑन-लाईन आवेदन से लेकर व्यक्तिगत लाभार्थी योजनाओं में डीबीटी प्रक्रिया को दक्ष बनाता है। यह राज्य के विशाल कृषि समुदाय और विभिन्न हितधारकों जैसे कृषि इनपुट और मशीनरी निर्माताओं, डीलरों, बीज उत्पादकों और कृषि प्रोसेसरों को सुविधा प्रदान करता है।         


राजन विशाल ने राज किसान साथी पर कृषि ज्ञान धारा कार्यक्रम को भी अपलोड करने एवं कस्टम हायरिंग सेन्टरों की टेनिंग डिस्ट्रिक्ट लेवल पर करवाये जाने के निर्देश दिये।
उन्होेंने कहा कि राज किसान सुविधा ऐप किसानों के लिए एकल एकीकृत ऑन-लाईन प्लेटफार्म है, जिस पर अब तक 97 लाख कृषक पंजीकृत है तथा 17.3 लाख किसानों द्वारा अनुदान हेतु आवेदन किया जा चुका है। पोर्टल द्वारा 2840 करोड रूपये का डीबीटी द्वारा अनुदान दिया जा चुका है तथा कृषि संकाय से अध्ययनरत 59 हजार छात्राओं को 108 करोड रूपये की प्रोत्साहन राशि वितरित की जा चुकी है। इस पोर्टल में कृषि, बागवानी, कृषि विपणन, बीज निगम आदि के आवेदन से लेकर प्रत्यक्ष लाभ अन्तरण तथा जन आधार के माध्यम से सभी योजनाओं व अनुदान का लाभ प्राप्त करने के लिए स्व-पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध है। पोर्टल पर बीज, उर्वरक एवं कीटनाशकों के लाईसेन्स के लिए ऑन-लाईन पंजीकरण एवं नवीनीकरण की सुविधा भी उपलब्ध है। इस दौरान आयुक्त कृषि चिन्मयी गोपाल एवं आयुक्त उद्यानिकी सुरेश कुमार ओला सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *