प्रदेश में एजीटीएफ के कड़े एक्शन से गत एक साल में हुए अपराधियों के हौसले पस्त: एडीजी दिनेश एमएन

 

POSITIVE FAST NEWS ……. …….

  • गंभीर अपराधों में लिप्त 15.75 लाख रुपए के इनामी 60 अपराधियों को पहुंचाया जेल
  • अवैध मादक पदार्थ, शराब एवं हथियारों की तस्करी पर लगाई लगाम
  • प्रदेश में एक गत वर्ष में फायरिंग की घटनाओं में भी आई गिरावट

 


                      फास्ट न्यूज,जयपुर(अनिल शर्मा) 


राजस्थान पुलिस की एंटी गैंग्सटर्स टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने प्रदेश में विगत एक साल की अवधि में संगठित अपराध से जुड़े अपराधियों के विरूद्ध एक के बाद एक कई बड़ी कार्रवाइयों को अंजाम देते हुए राजस्थान पुलिस के ध्येय वाक्य ‘आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय’ को धरातल पर बखूबी साकार किया है।

मुख्यमंत्री भजन लाल ​शर्मा ने ​दिसम्बर 2023 में वर्तमान सरकार का नेतृत्व सम्भालने के तुरंत बाद 16 दिसम्बर 2023 को प्रदेश में गैंगवार की घटनाओं और संगठित अपराधों पर नकेल कसने के लिए एंटी गैंगस्टर्स टास्क फोर्स (एजीटीएफ) के गठन का फैसला लिया था। एजीटीएफ की कमान अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) पुलिस सीआईडी—क्राइम ब्रांच श्री दिनेश एमएन को सौंपी गई। प्रदेश में एजीटीएफ के गठन के बाद गत एक वर्ष में राज्य में हत्या, लूट, एनडीपीएस के 60 ईनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, वहीं अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध शराब के तस्करों के खिलाफ भी प्रभावी कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में अफीम, डोडा—चूरा एवं पोस्त, गांजा, एमडी ड्रग्स, अवैध शराब और अवैध हथियारों की जब्ती भी की गई है।


एजीटीएफ के मुखिया और एडीजी सीआईडी—क्राइम ब्रांच एम एन ने बताया कि एजीटीएफ के गठन के उपरान्त इस टीम द्वारा अब तक संगठित गिरोह के द्वारा हत्या करने की कई योजनाओं को ग्राउण्ड लेवल पर सूचना एकत्रित कर विफल कर दिया और कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई एवं रोहित गोदारा गैंग से जुडे अपराधियो की धरपकड की गई। इस गैंग के सोशल मीडिया फोलोवर्स पर निगरानी रख कर उनको पाबंद कर गिरफ्तार किया गया। साथ ही पंजाब, हरियाणा, दिल्ली पुलिस एवं केन्द्रीय एजेन्सी सीबीआई व एनआईए के साथ सतत समन्वय से संगठित प्रदेश में अपराधियों पर नकेल कसी गई है।


एजीटीएफ की 16 दिसम्बर,2023 से 31 दिसम्बर 2024 तक की प्रमुख कार्रवाईयां

एडीजी एमएन ने बताया कि ईनामी अपराधियों के विरूद्ध कार्रवाई में कुल 60 ईनामी अपराधी गिरफ्तार किये गये। इनमें 01 लाख का 01 ईनामी, 75 हजार का 01 इनामी, 50 हजार के 08 इनामी, 35 हजार के 04 ईनामी, 25 हजार के 27 ईनामी, 20 हजार के 03 ईनामी, 15 हजार का 01 ईनामी, 10 हजार के 07 ईनामी एवं 05 हजार के 08 ईनामी है। इसमें एनडीपीएस में वांछित 01 लाख के ईनामी सुमित मांजू, कुलदीप जघीना हत्याकांड में 50 हजार के ईनामी हत्या के आरोपी सचिन जाट भी शामिल है। उन्होंने बताया कि एजीटीएफ की सूचना पर 8 जुलाई 2024 को इटली में ट्रेपानी शहर सिसली क्षेत्र से 50 हजार के इनामी अपराधी अमरजीत सिंह बिश्नोई को इटली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया, पिछले दिनों उसकी पत्नी सुधा कंवर को भी एजीटीएफ की सूचना पर इटली पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। इन दोनों के प्रत्यर्पण की कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही 25 हजार के ईनामी आतंकवादी मेराजूद्दीन को गिरफ्तार करने की बड़ी उपलब्धि हासिल की है। एजीटीएफ गठन के बाद हत्या, लूट, एनडीपीएस के कुल 15 लाख 75 हजार के 60 ईनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।

अवैध हथियार, मादक पदार्थ व शराब के विरुद्ध की कार्रवाई

दिनेश एमएन ने बताया कि इस दौरान अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही में कुल 19 अपराधी गिरफ्तार कर 12 हजार 417 किलो ग्राम डोडा चूरा व पोस्त, 03 किलो 810 ग्राम अफीम, 227 किलो 220 ग्राम गांजा, 12 किलो 103.71 ग्राम एमडी ड्रग, 1334 कार्टून अवैध अग्रेजी शराब एवं 124 कार्टून अवैध देशी शराब जब्त की गई। वहीं अवैध हथियारों के विरूद्ध कार्यवाही में कुल 27 अपराधी गिरफ्तार कर 78 अवैध हथियार, 25 मैग्जीन व 147 कारतूस जब्त किए गए।

फायरिंग की घटनाओं में आई कमी

एडीजी सीआईडी—सीबी ने बताया कि गत वर्ष जनवरी से दिसंबर 2024 तक प्रदेश में फायरिंग के दर्ज प्रकरणों में वर्ष 2023 की अपेक्षा जहां 27.94% की कमी देखी गई, वहीं इन घटनाओं में घायलों की संख्या में 45.67 प्रतिशत एवं मृतकों की संख्या में 30.95% की कमी दर्ज की गई। वर्ष 2022 से 2024 तक की तुलना करें तो दर्ज प्रकरणों में 40%, घायलों की संख्या में 47.67% एवं मृतकों की संख्या में 43.14% की कमी आई है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 में दिसंबर तक प्रदेश में फायरिंग के कुल 276 मुकदमे दर्ज किए गए। जिसमें घायलों की संख्या 157 एवं मृतकों की संख्या 29 थी। इससे पहले साल 2019 में दर्ज 386 प्रकरणों में घायलों की संख्या 276 व मृतकों की संख्या 55, वर्ष 2020 में दर्ज 322 प्रकरणों में घायलों की संख्या 234 व मृतकों की संख्या 46, वर्ष 2021 में दर्ज 446 प्रकरणों में घायलों की संख्या 283 एवं मृतकों की संख्या 58, वर्ष 2022 में दर्ज 460 प्रकरणों में घायलों की संख्या 300 एवं मृतकों की संख्या 51 तथा वर्ष 2023 में दर्ज 383 प्रकरणों में घायलों की संख्या 289 एवं मृतकों की संख्या 42 थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *