ललितपुर फ़ास्ट न्यूज़ / शिब्बू राठौर
ललितपुर ब्रेकिंग : नगर के बीचो बीच बसे तालाबपुरा में शनि मंदिर के पास उस समय आफरा तफरी का माहोल बन गया जब, शराब के नशे में चूर दबंग ने कहर बरसना शुरू किया, दबंगों ने पास की ही एक दुकान संचालक के साथ की मारपीट की, दुकान के सामान को दुकान से बहार फेंक दिया. जब इतने से भी मन नहीं भरा तब,
वहां मौजूद एक बाइक भी तोड़ी दबंग ने बड़े-बड़े पत्थरों से बाइक को कुचला, मारपीट तथा तोड़फोड़ का वीडियो वायरल. दबंग इलाके में दहशत फैलाकर हुए फरार, अब बड़ा सवाल यह खड़ा होता है की जब यह सब हो रहा था तब पुलिस पेट्रोलिंग टीम मौके पर क्यों नही पहुची, और आगे पुलिस इन दबंगों के खिलाफ क्या कार्यवाही करती है यह भी सवाल बना हुआ है.