JDA महानिरीक्षक कैलाश चन्द्र विश्नोई का बड़ा एक्शन, देखे पूरी रिपोर्ट.

                फ़ास्ट न्यूज़ जयपुर / सुनील शर्मा  

जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जोन-12 ग्राम बेनाड़,दौलतपुरा में जेडीए स्वामित्व की 160 करोड़ रूपये की करीब 80 बीघा बेशकीमती सरकारी भूमि को कब्जा-अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। जोन-9 में ग्राम भटेसरी में जेडीए स्वामित्व की करीब 01 बीघा बेशकीमती सरकारी भूमि को कब्जा-अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।जोन-14 निजी खातेदारी करीब 11 बीघा कृषि भूमि पर 02 नवीन अवैध कॉलोनियों को प्रारंभिक स्तर पर ही पूर्णतःध्वस्त किया गया।साथ ही निजी खातेदारी करीब 20 बीघा कृषि भूमि पर नवीन अवैध कॉलोनी का प्रारंभिक स्तर पर ही पूर्णतःध्वस्त किया गया।

जेडीए ने जोन-12 में 80 बीघा सरकारी भूमि को कराया अतिक्रमण मुक्त

महानिरीक्षक पुलिस कैलाश चन्द्र विश्नोई ने बताया जोन-12 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित ग्राम बेनाड़,दौलतपुरा जिला जयपुर में जेडीए स्वामित्व की करीब 80 बीघा बेशकीमती सरकारी भूमि पर स्थानीय काश्तकारों द्वारा कब्जा-अतिक्रमण कर टीनशेडनुमा अवैध निर्माण बाउण्ड्रीवाल,पशुओं का बाड़ा, मिट्टी की डोल बनाकर,लकडी की छडियां,झाडियां लगाकर,सीमेन्ट के पिल्लर गाड़कर,तारबंदी कर अवैध रूप से खेती किये जाने की सूचना प्राप्त होने पर सामूहिक अभियान का आयोजन कर आज उपायुक्त जोन-12 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त कर हटवाया जाकर जेडीए स्वामित्व की बेशकीमती सरकारी भूमि को कब्जा-अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।उक्त अतिक्रमण मुक्त सरकारी भूमि की अनुमानित कीमत करीब 160 करोड़ रूपये है।

जोन-09

जोन-09 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित ग्राम भटेसरी जिला जयपुर में जेडीए की गौ पुर्नवास हिंगोनिया गौशाला में करीब 01 बीघा बेशकीमती सरकारी भूमि पर स्थानीय काश्तकारों द्वारा कब्जा-अतिक्रमण कर मिट्टी की डोल बनाकर,लकडी की छडियां,झाडियां लगाकर,सीमेन्ट के पिल्लर गाड़कर, तारबंदी कर अवैध रूप से कब्जा-अतिक्रमण किये जाने की सूचना प्राप्त होने पर सामूहिक अभियान का आयोजन कर आज उपायुक्त जोन-09 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त कर हटवाया जाकर जेडीए स्वामित्व की बेषकीमती सरकारी भूमि को कब्जा-अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।

जोन-14

जोन-14 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित ग्राम पाचुंडा,पदमपुरा रोड़ शीवदासपुरा, चाकसू में मंगलम् ग्रुप की एयरपोर्ट सिटी के सामने की तरफ जिला जयपुर में करीब 04 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति-अनुमोदन के एवं बिना भू रूपान्तरण करवायें भूमि को समतल कर ‘‘राधिका विहार’’ के नाम से विगत दिवसों में मौका पाकर रातों-रात बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सडकें,बाउण्ड्रीवाल व अन्य अवैध निर्माण कर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने की सूचना प्राप्त होते ही प्रारंभिक स्तर पर ही आज जोन-14 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया जाकर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया।

जोन-14 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित ग्राम वाटिका, चांदलाई रोड़ जिला जयपुर में करीब 07 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति-अनुमोदन के एवं बिना भू रूपान्तरण करवायें भूमि को समतल कर ‘‘राधा विहार तृतीय’’ के नाम से विगत दिवसों में मौका पाकर रातों-रात बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सडकें,डिमार्केषन, बाउण्ड्रीवाल,ट्री गार्ड लगाकर व अन्य अवैध निर्माण कर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने की सूचना प्राप्त होते ही प्रारंभिक स्तर पर ही आज जोन-14 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया जाकर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया।

जोन-11

जोन-11 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित ग्राम जयसिंहपुरा उर्फ रूपवास,तहसील सांगानेर,जिला जयपुर में करीब 20 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति-अनुमोदन के एवं बिना भू रूपान्तरण करवायें भूमि को समतल कर ‘‘कृष्ण विहार विस्तार’’ के नाम से विगत दिवसों में मौका पाकर रातों-रात बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सडकें,भूखण्डों का डिमार्केषन,बाउण्ड्रीवाल व अन्य अवैध निर्माण कर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने की सूचना प्राप्त होते ही प्रारंभिक स्तर पर ही आज जोन-11 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया जाकर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया।उक्त कार्यवाहियां मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन आदर्श चौधरी के पर्यवेक्षण में उपनियंत्रक प्रवर्तन-प्रथम, तृतीय,चतुर्थ,प्रवर्तन अधिकारी जोन-12, 09,14,11 तथा प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते,लेबर गार्ड एवं जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *