ऑपरेशन “क्लीन स्वीप” के तहत जयपुर पुलिस व सीएसटी की बड़ी कार्रवाई

                 फास्ट न्यूज जयपुर/ सुनील शर्मा

जयपुर : पुलिस आयुक्त जयपुर बीजू जॉर्ज जोसफ के मार्गदर्शन में जयपुर शहर में नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे ऑपरेशन “क्लीन स्वीप” एवं पुलिस मुख्यालय के मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाये गये विशेष अभियान के तहत अति.पुलिस आयुक्त (प्रथम) कुंवर राष्ट्रदीप के निर्देशन में जयपुर शहर में अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु सुशील कुमार बिश्नोई पुलिस उपायुक्त (अपराध) आयुक्तालय जयपुर,रिछपाल सिंह अति.पुलिस उपायुक्त संगठित अपराध आयुक्तालय जयपुर के निकट सुपरविजन में C.S.T. आयुक्तालय जयपुर की टीम के राजेश कुमार सिंह एवं भवानी सिंह पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्व कार्यवाही करते हुये आसूचना संकलन कर सूचनाओं पर पुलिस थाना शिवदासपुरा, भांकरोटा,रामनगरिया,करधनी, जयसिंहपुरा खोर,विधाधर नगर एवं सांगानेर की टीम के साथ अलग-अगल कार्यवाही करते हुये अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध 07 प्रकरण दर्ज कर 07 आरोपितगणों को गिरफ्तार किया गया एवं 01 नाबालिक को निरूद्ध किया गया।गिरफ्तार आरोपितगणों के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ एमडी 16.83 ग्राम, स्मैक 3.39 ग्राम,गांजा 460.93 ग्राम एवं बिक्री की राशि 1,91,665 रूपये बरामद करने में सफलता अर्जित की गयी।

आरोपितगणों के कब्जे से कुल अवैध मादक पदार्थ एमडी 16.83 ग्राम (वाणिज्यिक मात्रा) स्मैक 3.39 ग्राम, गांजा 460.93 ग्राम एवं बिक्री की राशि 1,91,665 रूपये बरामद किया गया

थाना भांकरोटा में आरोपित अजय सिंह एवं हंसराज के कब्जे से 16.83 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी (वाणिज्यिक मात्रा) बरामद की गयी।उक्त कार्यवाही में सीएसटी से कानि.रामदयाल की अहम भूमिका रही है। पुलिस थाना शिवदासपुरा जयपुर दक्षिण में आरोपित सुमित्रा देवी सांसी के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ स्मैक 02.5 ग्राम एवं बिक्री राशि 1,90,450 रूपये बरामद किये गये।उक्त कार्यवाही में सीएसटी से कानि.जितेन्द्र कुमार यादव की अहम भूमिका रही है।


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *