नक़ल गिरोह में सक्रिय अभियुक्त गिरफ्तार.

         फास्ट न्यूज जयपुर(अनिल शर्मा)         

जयपुर : पुलिस उपायुक्त पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि दिनांक 05.01.2025 को पुलिस थाना वैशाली नगर जयपुर पश्चिम के थानाधिकारी रविन्द्र सिंह नरूका को सुचना मिली कि परमजीत उर्फ जोगेन्द्र द्वारा नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड की एग्री ट्रैनी भर्ती परीक्षा में नकल गिरोह सकिय है।उक्त सुचना पर थानाधिकारी मय हमराह जाप्ता के संदिग्धो को तकनीकि रूप से ट्रैस किया गया।उक्त दोनो व्यक्तियों की तलाश के वक्त ज्ञात हुआ की यह एक संगठित गिरोह है,जो संगठित रूप से ऑन लाईन कम्प्यूटरीकृत परीक्षा के पेपर सॉल्व करवाते है।इसी दौरान तकनीकि रूप से संदिग्ध व्यक्तियों के अन्य साथियो के बारे में सुचना प्राप्त हुई जिस पर थानाधिकारी पुलिस थाना चित्रकूट जहीर अब्बास को सुचित किया गया जिन्होने दो संदिग्ध नितेश जाखड़ व सुमित चौधरी को डिटेन किया गया।उक्त दोनो संदिग्धो से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ की दिनांक 05.01.2025 को आयोजित परीक्षा नेशनल सीड्स कॉपेरिशन लिमिटेड की एग्री ट्रैनी भर्ती परीक्षा में परमजीत, संदीप,अन्य के साथ मिलकर नकल करवा रहे थे।इस सम्बन्ध में प्रकरण संख्या 18/2025 दर्ज किया जाकर अनुसंधान आलोक सिंघल अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम के जिम्मे करते हुये एसआईटी का गठन किया गया।


नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड की एग्री ट्रैनी भर्ती परीक्षा में नकल गिरोह के 15 लोगो की गिरफ्तारी हो चुकी थी। आज अनुसंधान अधिकारी आलोक सिघंल,अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पश्चिम आयुक्तालय जयपुर द्वारा राजेन्द्र कुमार पुत्र गिरधारी लाल उम्र 33 वर्ष जाति जाट निवासी डांगीयों का बास तहसील खंडेला जिला सीकर को गिरफ्तार किया गया है, अनुसंधान के कम में यह तथ्य सामने आये है कि अनुज जो कि नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड से सम्बन्धित कार्य देखता है उससे मिलीभगत करके इन षडयंत्रकारियों का सहयोग किया जा रहा था।अनुज अभी फरार चल रहा है जिसकी गिरफ्तारी के लिये टीमों का गठन किया जाकर दबिश दी जा रही है।


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *