फ़ास्ट न्यूज़ ललितपुर ( शिब्बू राठौर )
ललितपुर। महानगर झांसी के थाना मोंठ अन्तर्गत ग्राम अमरौख में रहने वाले दिनेश वर्मा पुत्र रमेशचंद्र ने जीआरपी पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती छह जनवरी को वह ट्रेन संख्या 11078 झेलम एक्सप्रेस जिसका प्लेटफार्म संख्या 01 पर आने का समय 17.34 है उससे वह ग्वालियर से ललितपुर आना था। बताया कि ग्वालियर से ट्रेन में चढ़ते समय उसका पर्स किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया। बताया कि उसके पर्स में उसका आधार कार्ड, पैन कार्ड, डीसीबी, एटीएम और फीस रसीद व टिकिट इत्यादि के साथ कुछ फोटोज के अलावा 1520 रुपये भी थे। पीडि़त की तहरीर पर जीआरपी पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ बीएनएस की धारा 305 (सी) के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।
मंगला एक्सप्रेस से चोरी हुआ IPHONE
इधर गोवा राज्य के 113 चैमुल वाड़ा मार्सल गोवा में रहने वाले नवी साहब पुत्र शरीफ ने ललितपुर जीआरपी पुलिस को बताया कि वह ट्रेन संख्या 12618 मंगला एक्सप्रेस के कोच संख्या एस-7 के सीट संख्या 73 पर नई दिल्ली से गोवा तक के लिए यात्रा कर रहा था। बताया कि ललितपुर-बीना रेल खण्ड के मध्य धौर्रा रेलवे स्टेशन के निकलते ही उसने देखा तो उसका मोबाइल आईफोन जिसकी कीमत 55 हजार रुपये बतायी, चार्जर प्वाण्ट से अज्ञात व्यक्ति द्वारा निकालकर चोरी कर लिया है। पुलिस ने पीडि़त की तहरीर पर अज्ञात चोर के खिलाफ बीएनएस की धारा 303 (सी) के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।