जेडीए ने लगभग 400 करोड़ की सरकारी सम्पत्ति को करवाया कब्ज़ा मुक्त .

                      फास्ट न्यूज जयपुर (अनिल शर्मा)

जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जोन-11 में ग्राम नेवटा एवं खटवाड़ा में करीब 400 करोड़ रूपये जेडीए स्वामित्व की 90 बीघा सरकारी भूमि को कब्जा-अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। जोन-12 में निजी खातेदारी करीब 15 बीघा कृषि भूमि पर 04 नवीन अवैध कॉलोनियों को प्रारंभिक स्तर पर ही पूर्णतःध्वस्त किया गया।


महानिरीक्षक कैलाश चन्द्र विश्नोई के निर्देशन में जेडीए ने की बड़ी कार्रवाई

महानिरीक्षक पुलिस कैलाश चन्द्र विश्नोई ने बताया जोन-11 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित ग्राम नेवटा,तहसील सांगानेर, जिला जयपुर में खसरा नं.1317,1365 से 1369,1398,1401,1409 एवं ग्राम खटवाड़ा में खसरा नं.1104,1105 करीब 90 बीघा जेडीए स्वामित्व बेषकीमती सरकारी भूमि पर स्थानीय काष्तकारों द्वारा कब्जा-अतिक्रमण कर करीब 40 स्थानों पर,कच्चे-पक्के मकान, टिनषेड नुमा निर्माण,झुग्गी-झौपडियां, छप्परपोष,पशुओं का बाड़ा,मिट्टी की डोल बनाकर,लकडी की छडियां,झाडियां लगाकर,

तारबंदी कर अवैध रूप से कब्जा-अतिक्रमण किये जाने की सूचना प्राप्त होने पर सामूहिक अभियान का आयोजन कर मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन आदर्ष चौधरी के मौजूदगी में आज उपायुक्त जोन-11 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त कर हटवाया जाकर जेडीए स्वामित्व की बेशकीमती सरकारी भूमि को कब्जा-अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।जेडीए सम्पत्ति के बोर्ड लगवाये गये। उक्त अतिक्रमण मुक्त सरकारी भूमि की अनुमानित कीमत करीब 400 करोड़ रूपये है।


 

जोन-12 में 15 बीघा भूमि पर चार अवैध कॉलोनियों को किया ध्वस्त

जेडीए द्वारा जोन-12 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित शिवाड़ फाटक के पास जिला जयपुर में करीब 03 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति-अनुमोदन के एवं बिना भू रूपान्तरण करवायें भूमि को समतल कर विगत दिवसों में मौका पाकर रातों-रात बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सडकें, बाउण्ड्रीवाल व अन्य अवैध निर्माण कर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने की सूचना प्राप्त होते ही प्रारंभिक स्तर पर ही आज जोन-12 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया जाकर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया।

जेडीए द्वारा जोन-12 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित दीनदयाल उपाध्याय स्मारक, धानक्या रेल्वे फाटक के पास,जिला जयपुर में करीब 02 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति-अनुमोदन के एवं बिना भू रूपान्तरण करवायें भूमि को समतल कर विगत दिवसों में मौका पाकर रातों-रात बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सडकें व अन्य अवैध निर्माण कर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने की सूचना प्राप्त होते ही प्रारंभिक स्तर पर ही आज जोन-12 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया जाकर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया।

इसी प्रकार जोन-12 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित ग्राम हिम्मतपुरा जिला जयपुर में करीब 05 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति-अनुमोदन के एवं बिना भू रूपान्तरण करवायें भूमि को समतल कर विगत दिवसों में मौका पाकर रातों-रात बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सडकें व अन्य अवैध निर्माण कर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने की सूचना प्राप्त होते ही प्रारंभिक स्तर पर ही आज जोन-12 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया जाकर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया।

साथ ही जोन-12 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित ग्राम झाझरिया,एस.टी.पी. प्लान्ट के सामने जिला जयपुर में करीब 05 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति-अनुमोदन के एवं बिना भू रूपान्तरण करवायें भूमि को समतल कर विगत दिवसों में मौका पाकर रातों-रात बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल, सीमेन्ट के ब्लॉक की सडकें व अन्य अवैध निर्माण कर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने की सूचना प्राप्त होते ही प्रारंभिक स्तर पर ही आज जोन-12 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया जाकर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया।

उक्त कार्यवाहियां मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन आदर्ष चौधरी के पर्यवेक्षण में उपनियंत्रक प्रवर्तन-प्रथम,तृतीय,प्रवर्तन अधिकारी जोन-11 (05, 01, 10), 12 तथा पुलिस आयुक्तालय से प्राप्त अतिरिक्त पुलिस बल,स्थानीय पुलिस थाना सेज,बगरू थाना का जाप्ता एवं प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते,लेबर गार्ड एवं जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की गई।


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *