रिपोर्ट शिब्बू राठौर
ललितपुर। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल निवासी साधना शर्मा ने ललितपुर जीआरपी पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती 11 दिसम्बर 2024 को वह ट्रेन संख्या 12156 शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस के कोच संख्या- बी5 के बर्थ संख्या 14 व 16 पर अपने पति के साथ हजरत निजामुद्दीन से रानी कमलापति तक यात्रा कर रही थीं। बताया कि यात्रा के दौरान उसने अपना लेडीज पर्स अपने सिरहाने रखा हुआ था। बताया कि वह व उसके पति मथुरा रेलवे स्टेशन के पास सो गये। बताया कि जब उसकी नींद खुली तो उसने देखा कि उसका लेडीज पर्स गायब था।
बताया कि उस समय ट्रेन रेलवे स्टेशन ललितपुर आने वाली थी। पीडि़त ने बताया कि उसने अपना पर्स काफी खोजबीन किया, लेकिन पर्स नहीं मिला। बताया कि पर्स में दो मोबाइल फोन्स व तीन हजार रुपये की नकदी, गाड़ी की आर.सी., आधार कार्ड, पेन कार्ड, वोटर आई.डी. कार्ड, ड्राईविंग लाइसेंस, चांदी की बिछिया एक जोड़ी, घर की चाबियां, दो चश्मा कुल कीमती सामान 94 हजार रुपये रखा हुआ था, जो कि कोई अज्ञात चोर नींद का फायदा उठाकर चोरी कर ले गया है। जीआरपी ललितपुर पुलिस ने यात्री साधना शर्मा की तहरीर पर अज्ञात चोर के खिलाफ बीएनएस की धारा 305 (सी) के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।