सिडनी टेस्ट में इंडियन फैन्स के लिए अच्छी और बुरी, दोनों खबरें सामने आई है. जहां इंडियन पेसर्स और फील्डर्स ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया को 181 रन के स्कोर पर रोक दिया है. वहीं बुरी खबर ये है कि मैच में कप्तानी करने वाले जसप्रीत बुमराह को हॉस्पिटल जाना पड़ा. रिपोर्ट्स के मुतबिक, वो स्कैन के लिए हॉस्पिटल गए हैं. उन्हें किस तरह की चोट है, ये फिलहाल साफ नहीं हो पाया.
दरअसल, पहले सेशन तक सब कुछ ठीक चल रहा था. बुमराह अपने साथी बॉलर्स के साथ मिलकर कमाल की बॉलिंग कर रहे थे. लेकिन दूसरे सेशन में सिर्फ एक ओवर डालकर ग्राउंड से बाहर चले गए. उन्हें सपोर्ट स्टाफ के साथ मैदान से बाहर जाते हुए देखा गया. बुमराह टीम इंडिया की मैच जर्सी में भी नहीं थे. उन्होंने ट्रेनिंग किट पहन हुआ था. बुमराह को एक कार में बैठकर स्टेडियम से बाहर जाते देखा गया. इस दौरान भी उनके साथ टीम डॉक्टर भी नजर आ रहे थे.
बुमराह को लेकर बढ़ी चिंता
बुमराह को इस तरह से बाहर जाते हुए देख कॉमेंटेटर्स ने भी चिंता जाहिर की. फॉक्स स्पोर्ट्स पर कॉमेंट्री कर रहे एडम गिलक्रिस्ट ने कहा कि बुमराह के बाहर जाने के बाद से टीम इंडिया की बॉडी लैंग्वेज और जोश एकदम गायब सा लग रहा है. साफ दिख रहा है कि कुछ तो गड़बड़ है. ये ना सिर्फ इस टेस्ट मैच के लिए, बल्कि पूरी सीरीज के नतीजे पर भारी पड़ सकता है. ये दिल तोड़ देने वाली बात है. जबकि रवि शास्त्री ने भी कहा कि इसका असर पूरी सीरीज पर पड़ सकता है.