रोहित शर्मा के रिटायरमेंट की अटकलों पर लगा विराम. दिया करारा जवाब

डेस्क फ़ास्ट न्यूज़ टीवी


भारतीय बल्लेबाज़ पर पूर्व कप्तान रोहित शर्मा  ने रिटायरमेंट की सारी अटकलों पर विराम लगा दिया है. रोहित के मुताबिक सिडनी टेस्ट से बाहर बैठने का फैसला उन्होंने खुद ही लिया था


रोहित शर्मा  सिडनी टेस्ट (IND vs AUS) मैच नहीं खेल रहे हैं. वो खुद बाहर हुए या उन्हें ड्रॉप किया गया, लगातार इस बात को लेकर चर्चा जारी है. कयास इस बात के भी लग रहे थे कि रोहित शर्मा अपना आखिरी टेस्ट मैच मेलबर्न में खेल चुके हैं. लेकिन खुद रोहित शर्मा ने इस सभी अटकलों पर खुद ही विराम लगा दिया है. सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन फर्स्ट सेशन का खेल खत्म होने के बाद रोहित ने इरफान पठान और जतिन सप्रू से बात की. रोहित ने इस दौरान कहा,


“मैंने खुद ही सिडनी टेस्ट से बाहर बैठने का फैसला किया. मैंने कोच और सेलेक्टर्स को बताया कि मेरे बल्ले से रन नहीं आ रहे, इसलिए मैंने इस टेस्ट से दूर होने का फैसला लिया है. उन्होंने मेरे फैसले से सहमति जताई. ये फैसला लेना मेरे लिए मुश्किल था, लेकिन सही था. ये फैसला टीम के लिए लिया गया.”


रोहित ने इस दौरान रिटायरमेंट की अटकलों पर विराम लगा दिया. उन्होंने कहा, 


“मैंने इस मैच से बाहर रहने को जो फैसला लिया, वो कोई रिटायरमेंट का फैसला नहीं है. मैं इतनी जल्दी हटने वाला नहीं हूं. दो बच्चों का बाप हूं मैं. मैंने सिर्फ इसलिए पीछे हटने का फैसला किया क्योंकि रन नहीं आ रहे थे. मैं मेहनत करूंगा और वापसी करूंगा. अभी रन नहीं आ रहे, लेकिन ये ज़रूरी नहीं कि 5 महीने बाद भी ऐसा ही हो.”


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *