Rajasthan political : 9 नए जिलों के रद्द होने के बाद मचा सियासी घमासान, शिक्षा मंत्री दिलावर के निशाने पर आए PCC अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा.
राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा 9 नए जिलों को रद्द करने के फैसले के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। इसी क्रम में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कांग्रेस और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर तीखा हमला बोला। दिलावर ने कांग्रेस नेता गोविंद सिंह डोटासरा पर तंज कसते हुए कहा कि वे बिना पानी की मछली की तरह तड़प रहे हैं क्योंकि उन्हें भ्रष्टाचार और लूट-खसोट का मौका नहीं मिल रहा है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विशेषज्ञों की राय और मंत्रिमंडलीय उपसमिति के सुझाव के आधार पर सही निर्णय लिया है लेकिन कांग्रेस इस फैसले को पचा नहीं पा रही है और अनर्गल बयानबाजी कर रही है. आगामी 100 साल तक तो शायद कांग्रेस वापस नहीं आ पाएगी और इसलिए जिस प्रकार से मछली को पानी के बाहर निकाल देते हैं और वो तड़पती रहती है, उसी प्रकार से गोविन्द सिंह डोटासरा तड़प रहे हैं। आगे शिक्षा मंत्री ने कहा की कांग्रेस उपचुनावों की हार से बौखाला गयी है. इसलिए इस प्रकार की बयानबाजी कर रही है. उन्होंने कहा कि नए जिलों के गठन पर निर्णय विशेषज्ञों और मंत्रिमंडलीय उपसमिति की सिफारिशों के आधार पर लिया गया, जो पूरी तरह से उचित है।
ब्यूरो रिपोर्ट फ़ास्ट न्यूज़ टीवी