डम्फर की टक्कर से होटल संचालक घायल.

रिपोर्ट शिब्बू राठौर 


ललितपुर। बीते माह दिसम्बर की 9 तारीख को डम्फर द्वारा बिना हॉर्न दिये सड़क किनारे खड़ी मोटर साइकिल में टक्कर मार देने, जिससे होटल संचालक भी घायल हो गया। इस प्रकरण को लेकर घायल के भतीजे की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया है। नगर क्षेत्र के मोहल्ला महावीरपुरा निवासी बृजेश कुशवाहा पुत्र रामदास कुशवाहा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 9 दिसम्बर की सुबह करीब 10.30 बजे विवेकनगर निवासी उसके फूफा सुन्दर कुशवाहा पुत्र कुन्दन चन्देरा स्थित कट के पास सब्जी वालों से सब्जी खरीद रहे थे। बताया कि पास में उनकी मोटर साइकिल संख्या यू.पी.94 ए.एच. 7697 खड़ी थी। आरोप है कि झांसी की ओर से आ रहे डम्फर संख्या यू.पी.94 सी 9478 के चालक ने तेजी व लापरवाही से बिना हॉर्न दिये ही मोटर साइकिल व पास में खड़े सब्जी ले रहे उनके फूफा को भी जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गये। घायलावस्था में सुन्दर कुशवाहा को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें झांसी रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बृजेश कुशवाहा की तहरीर पर डम्फर चालक के खिलाफ बीएनएस की धारा 281, 125 (बी) के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *