बढ़ती सर्दी में मन तो यही करता है कि घंटों तक सिर्फ बिस्तर पर लेटे रहा जाए. लेकिन, नौकरी करने वालों के लिए यह मुमकिन नहीं हो पाता. ऐसे में घर से निकलकर बाहर जाना ही पड़ता है. अगर आप उन लोगों में से हैं जो खुद ड्राइव करते हुए ऑफिस जाते हैं या सुबह बच्चों को छोड़ने के लिए जाते हैं तो कोहरे (Fog) में ड्राइव करना कितना मुश्किल है यह भी जानते ही होंगे. इस साल धुंध अपने चरम पर है और ऐसे में ड्राइव करते हुए कहीं जाने में दुर्घटना का डर लगा रहता है. यहां जानिए कोहरे में ड्राइव करते हुए किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है जिससे दुर्घटनाओं की संभावना कम हो सके.
धीरे ड्राइव करे
सर्दियों में कोहरा नजर आए तो धीमी गति से वाहन चलाने की जरूरत होती है. कोशिश करें कि आप नॉर्मल स्पीड से थोड़ा सा धीमे ड्राइव करें जिससे कि अगर कोहरे में कोई अड़चन वाली चीज आपको अचानक दिखे तो आपके पास एक्शन लेने का समय बचे.
लो बीम हेडलाइट और फॉग लैंप का इस्तेमाल करें
कोशिश करें कि आप धुंध के लिए लो बीम हेडलाइट और फॉग लैंप का इस्तेमाल करें. हाई बीम लाइट से विजिबिलिटी और ज्यादा कम होती है. फॉग लैंप को ऑन करने पर वाहन गर्म रहेगा.
लेन मार्कर्स पर भरोसा करें
जब विजिबिलिटी एकदम कम हो और आप रास्ते में कहीं रुक नहीं सकते तो लेन मार्कर्स पर ध्यान दें और उनपर फोकस करके आगे बढ़ें. सिंगल लेन रोड पर बाईं तरफ रहें और ट्रैफिक से डिस्टेंस मेंटेन करके रहें.
दूसरी कारों से रखें दूरी
कोशिश करें कि आप दूसरी कारों से दूरी बनाए रखें. ऐसा इसलिए क्योंकि अगर दूसरी कारें किसी तरह दुर्घटना का शिकार होती हैं या उन्हें कहीं ब्रेक लगाना पड़ जाता है तो आप उनसे टकराने से बच जाएंगे.
एकदम से ब्रेक लगाने से बचें
कोहरे में आपको अपनी ही नहीं बल्कि बाकी लोगों के बारे में सोचकर भी ड्राइव करने की जरूरत होगी. आप अगर अचानक ब्रेक लगाते हैं तो इससे कोहरे में आपकी पीछे वाली कारें आपसे टकरा सकती हैं. इससे आपकी और दूसरे व्यक्ति दोनों की सुरक्षा (Safety) खतरे में पड़ती है
ब्यूरो रिपोर्ट फ़ास्ट न्यूज़ टीवी