दिल्ली में वीर सावरकर के नाम पर कॉलेज के नामकरण पर विवाद, पीएम मोदी आज करेंगे शिलान्यास

कांग्रेस ने सावरकर के नाम पर कॉलेज के नामकरण का विरोध किया, कहा- ऐसे व्यक्ति का महिमामंडन किया जा रहा है जिसने अंग्रेजों के समक्ष माफीनामा लिखा था. 

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दिल्ली में वीर सावरकर के नाम पर एक कॉलेज की नींव रखेंगे. दिल्ली विश्वविद्यालय का सावरकर कॉलेज रोशनपुरा, नजफगढ़ में बनेगा. इस संस्थान को 2021 में दिल्ली विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद द्वारा अनुमोदित किया गया था. कॉलेज का नामकरण वीर सावरकर के नाम पर किए जाने पर विवाद शुरू हो गया है. कांग्रेस ने सावरकर के नाम पर कॉलेज का विरोध किया है.    कांग्रेस ने कहा है कि, भाजपा फीता काटने की राजनीति बहुत करती है. महत्वपूर्ण यह नहीं है कि वो इंस्टीट्यूट किसके नाम पर बना रहे हैं. पिछले 11 साल में उन्होंने सावरकर के नाम पर कोई योजना नहीं शुरू की. सावरकर का अंग्रेजों के साथ रिश्ता  था. इसको पूरा देश जनता है.


कांग्रेस सांसद सैयद नासिर हुसैन ने भाजपा पर स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि एक कॉलेज के नामकरण के जरिए ऐसे व्यक्ति का महिमामंडन किया जा रहा है जिसने अंग्रेजों के समक्ष माफीनामा लिखा था. राज्यसभा सदस्य ने संवाददातों से कहा, ‘‘बहुत से लोग देश के लिए जिये और स्वतंत्रता संग्राम में बड़ा योगदान दिया. भाजपा उन लोगों को वैधता दे रही है जिन्होंने अंग्रेजों को माफीनामे लिखे थे और उनसे पेंशन ली थी.”


भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस सांसद नसीर हुसैन की वीर सावरकर के बारे में की गई टिप्पणी की कड़ी आलोचना की. उन्होंने पार्टी पर सावरकर जैसे प्रमुख व्यक्तियों का बार-बार अपमान करने का आरोप लगाया. पूनावाला ने कहा, “महान लोगों का अपमान करना कांग्रेस की पहचान बन गई है. राहुल गांधी ने एक बार फिर अपने एक सांसद नसीर हुसैन के माध्यम से वीर सावरकर का अपमान किया है. दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) अपने एक कॉलेज का नाम वीर सावरकर के नाम पर रख रहा है और कांग्रेस ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है.”


ब्यूरो रिपोर्ट फ़ास्ट न्यूज़ टीवी 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *