अरविन्द केजरीवाल ने लिखा मोहन भगवत को पत्र, मचा सियासी घमासान..

Delhi; दिल्ली  की राजनीति में नए साल की शुरुआत लेटर वॉर और तीखी बयानबाज़ी के साथ हुई है. आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत को लेटर लिखा है (Arvind Kejriwal letter To Mohan Bhagwat). इसमें उन्होंने पूछा है, ‘क्या RSS, BJP की ग़लत हरकतों में उसका सहयोग करेगा.’ इसके जवाब में दिल्ली BJP के प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा का कहना है कि उन्होंने अरविंद केजरीवाल को लेटर लिखा है(Virendra Sachdeva letter to Kejriwal). इसमें उन्होंने केजरीवाल से उनके कामों को लेकर माफ़ी मांगने की मांग की है.

Mohan Bhagwat से क्या बोल गए Arvind Kejriwal?

अरविंद केजरीवाल ने मोहन भागवत को लिखे लेटर में BJP पर वोटर्स के नाम हटाने और नकदी बांटने का आरोप लगाया. साथ ही, RSS प्रमुख से कई सवाल पूछे. मसलन, ‘खबरें हैं कि RSS दिल्ली चुनाव में BJP के लिए वोट मांगेगा. क्या ये सच है?’ लेटर में उन्होंने आगे लिखा, BJP के नेता खुलकर पैसे बांटकर वोट ख़रीद रहे हैं. क्या RSS वोट ख़रीदने का समर्थन करती है? बड़े स्तर पर ग़रीब, दलित, पूर्वांचली और झुग्गी में रहने वालों के वोट कटवाने की कोशिश हो रही है. जबकि ये लोग कई सालों से यहां रहते हैं. क्या RSS को लगता है कि ऐसा करना भारतीय लोकतंत्र के लिए सही है?

ब्यूरो रिपोर्ट फ़ास्ट न्यूज़ टीवी 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *