Mohan Bhagwat से क्या बोल गए Arvind Kejriwal?
अरविंद केजरीवाल ने मोहन भागवत को लिखे लेटर में BJP पर वोटर्स के नाम हटाने और नकदी बांटने का आरोप लगाया. साथ ही, RSS प्रमुख से कई सवाल पूछे. मसलन, ‘खबरें हैं कि RSS दिल्ली चुनाव में BJP के लिए वोट मांगेगा. क्या ये सच है?’ लेटर में उन्होंने आगे लिखा, BJP के नेता खुलकर पैसे बांटकर वोट ख़रीद रहे हैं. क्या RSS वोट ख़रीदने का समर्थन करती है? बड़े स्तर पर ग़रीब, दलित, पूर्वांचली और झुग्गी में रहने वालों के वोट कटवाने की कोशिश हो रही है. जबकि ये लोग कई सालों से यहां रहते हैं. क्या RSS को लगता है कि ऐसा करना भारतीय लोकतंत्र के लिए सही है?
ब्यूरो रिपोर्ट फ़ास्ट न्यूज़ टीवी